आरिफ नियाज़ी।
मंगलौर के ग्राम लहबोली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ का बड़ा बयान
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लहबोली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को भाजपा से डरने या किसी प्रकार का भय महसूस करने की कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी धर्म, वर्ग या समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती, बल्कि समाज के हर तबके को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखती है। आज केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर और युवाओं के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को मिल रहा है।
अनीस गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में सीधा लाभ मिला है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियां देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने वाली हैं। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही भाजपा की पहचान है। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक कुर्बान मलिक रहे. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अफ़ज़ाल अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष राव ज़मीर,जिला अध्यक्ष राहुल मुल्तानी, अरुण चौधरी, सोनू धीमान, अमर
मलिक, मोनू राणा, सरफराज़ सिद्दीकी, समीर मलिक, फरीद मलिक, अहमद शहज़ाद, राव शराफत प्रधान, अज़हर प्रधान, शाहनवाज़ गौड़, मोमीन अंसारी,सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।