आरिफ नियाज़ी।
रुड़की से इस वक्त एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीएवी कॉलेज के बाहर दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक सड़क पर आपस में भिड़े हुए हैं। मारपीट के दौरान अचानक गोली चलने जैसी तेज आवाज भी सुनाई देती है जिससे मौके पर
अफरा-lतफरी मच जाती है। इसी दौरान एक युवक घायल होकर जमीन पर गिरता हुआ नजर आता है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है जिससे झगड़े में शामिल युवकों की पहचान की जा सके। सीओ रूड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि वायरल वीडियो में दो गुटों के बीच झगड़ा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। एक युवक के जमीन पर गिरने की तस्वीर भी सामने आई है। गोली चलने को लेकर फिलहाल सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है वीडियो में गोली चलते हुए स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा।पुलिस सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है। पूरे मामले की पड़ताल के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का साफ कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर डीएवी कॉलेज के बाहर यह बवाल क्यों हुआ?
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आने वाले समय में इस मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।