Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग की बड़ी छापेमारी,पांच गांवों में 30 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर।विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत उपखंड भगवानपुर क्षेत्र में बीती 6 जनवरी को बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्र के लगभग पांच गांवों में सघन जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी किए जाने के मामले सामने आए।


विद्युत विभाग की टीम ने प्रातःकाल से ही अभियान की शुरुआत करते हुए लालवाला, दादूवास, बन्दरजूड, लालवाला मजबता एवं बुग्गावाला गांवों में छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कई गांव में बिजली चोरी किए जाने के प्रमाण मिले। छापेमारी के दौरान लगभग 30 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे विभाग को भारी राजस्व हानि हो रही थी।


अधिकारियों ने मौके पर ही अवैध कनेक्शन हटाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। बिजली चोरी में लिप्त पाए गए उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया है, जिसका उद्देश्य न केवल राजस्व हानि को रोकना है बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना भी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि बिजली चोरी के कारण ओवरलोडिंग की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे बार-बार फॉल्ट और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विभाग ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किए जाएंगे। विद्युत विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध बिजली उपयोग से बचें और समय पर बिजली बिल का भुगतान कर विभागीय कार्यवाही से स्वयं को सुरक्षित रखें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369