Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की ऊर्जा निगम की बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पांच गांवों में विजिलेंस व पीएसी का छापा, 160 मामले पकड़े गए

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रूड़की क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने अब तक की सबसे बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ऊर्जा निगम, विजिलेंस और पीएसी की संयुक्त टीम ने बेलड़ा, घोड़ेवाला, भोंरी डेरा, मरगूबपुर और बढ़ेड़ी गांवों में तड़के सुबह एक साथ छापेमारी कर लगभग 160 बिजली चोरी के मामलों का खुलासा किया है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सुबह सवेरे देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम, पीएसी के जवानों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से एक साथ पांच गांवों में दबिश दी। कार्रवाई इतनी व्यापक और सख्त थी कि बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
जांच के दौरान सामने आया कि कुछ ग्रामीण घर के बाहर लगे बिजली पोल से सीधे अवैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे, जबकि कई स्थानों पर पानी की टंकियों में गीजर लगाकर अवैध रूप से बिजली खपत की जा रही थी। यह न केवल बिजली चोरी का गंभीर मामला है, बल्कि जान-माल के लिए भी बड़ा खतरा माना जा रहा है।
ऊर्जा निगम अब इन सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में विद्युत चोरी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज करा रहा है। इसके साथ ही दोषियों पर भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता विजिलेंस अरुण कांत, मारूत शाह, संजीव त्यागी, इंस्पेक्टर विजिलेंस सरिता शाह, अनिल कुमार मिश्रा, धनंजय कुमार, रोबिन सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, अनिता सैनी, अश्वनी कुमार, अंजीव राणा, गुलशन बुलानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
ऊर्जा निगम की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश गया है कि अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369