आरिफ नियाज़ी।
रूड़की के ढंडेरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज़ का लंबी बीमारी के बाद आज देर शाम निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त है।
वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज़ पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर और असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे। उनके इलाज के लिए दिल्ली और मेरठ के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में उपचार कराया गया, लेकिन हाल के दिनों में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। सोमवार को स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उन्हें जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। तमाम प्रयासों के बावजूद आज देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों के अनुसार राव शाहनवाज़ की जनाज़े की नमाज़ बुधवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद अदा की जाएगी, जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
गौरतलब है कि राव शाहनवाज़ ने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में निर्भीकता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता को नई दिशा दी। उन्होंने कभी भी पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं बनाया, बल्कि इसे जनसेवा और सच्चाई का माध्यम माना। हरिद्वार से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘बद्रीविशाल’ और ‘प्रधान टाइम्स’ में उनके सर्वाधिक लेख प्रकाशित हुए, जिन्हें पाठकों ने हमेशा गंभीरता और रुचि के साथ पढ़ा।
उनकी लेखनी में सच्चाई, साहस और सामाजिक सरोकार साफ झलकते थे। उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। अनेक पत्रकार संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।