Jan Mudde

No.1 news portal of India

न्यूज नेशन नेटवर्क के न्यूज स्टेट उत्तरप्रदेश उत्तराखंड चैनल का हुआ मुरादाबाद में शानदार सम्मेलन, चैनल हेड ने दी पूरी टीम को बधाई

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मुरादाबाद में शानदार सम्मेलन की जिम्मेदारी हरिकेश कुमार इनपुट हेड और मनोज भंडारी असाइनमेंट हेड और लखनऊ के रिपोर्टर सैयद उवैस अली के कंधो पर थी जिन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया।

आपको बता दे कि पश्चिम उत्तरप्रदेश के बड़े पत्रकारों में अपनी रिपोर्टिंग से दबदबा कायम करने वाले सैयद उवैस अली ने बीते लगभग 7/8 माह पहले न्यूज नेशन नेटवर्क के साथ नई पारी का आगाज किया था आगाज करते ही सैयद उवैस अली ने न्यूज नेशन नेटवर्क को ज्वॉइन करते ही उत्तराखंड राज्य के जिला हरिद्वार के रुड़की में एक शानदार सम्मेलन किया था ।

उवैस के कार्य को देखते हुए उनको लखनऊ रिर्पोटिंग की भी कमान सौंपी गई थी जिसमे उन्होंने शानदार रिपोर्टिंग की और फिर सैयद उवैस अली हरिकेश कुमार और मनोज भण्डारी की टीम का हिस्सा बने और फिर उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक माह मेहनत कर एक शानदार कॉनक्लेव यानी समेलन किया जिसमे मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त समेत मुरादाबाद जिला जिलाधिकारी , एसएसपी , प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे ।

इतना ही नहीं मुरादाबाद लोकसभा सांसद एस. टी.हसन समेत बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम समेत कई बड़े राजनेता और समाजसेवी मौजूद रहे । आपको बता दे की न्यूज़ नेशन नेटवर्क के न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के मंच पर जन समस्या के मुद्दों को बखूबी और जिम्मेदारी के साथ उठाया गया और आगे भी इस पहल को न्यूज नेशन नेटवर्क करता हुआ नजर आएगा ।

वही न्यूज नेशन नेटवर्क के रीजनल चैनल न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड चैनल हेड धीरेंद्र पुंडीर ने हरिकेश कुमार , मनोज भंडारी , सैयद उवैस अली समेत पूरी टीम को बधाई दी है ।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369