आरिफ नियाज़ी
विश्व प्रसिद्ध दरगाह में चल रहे धरने की समाप्ति के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आज कलियर दरगाह पहुंचे जहां पहुंचने से पहले उन्होंने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के कार्यालय रुड़की में एक पत्रकार वार्ता की।इस दौरान उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की लोकसभा चुनाव में कुछ राजनैतिक दलों के नेताओं को उनकी राजनैतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है जिसके चलते वह दरगाह में इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
शादाब शम्स यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की कलियर दरगाह में भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर लगाम लगा है फर्जी खादिमों पर सख्ती से कार्यवाही हुई है दरगाह का निजाम पहले से अधिक बेहतर हुआ है दरगाह की आय में बेतहाशा वृद्धि हुई है पिछले आठ माह में करोड़ों की आए बढ़ी है लेकिन यह सब कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने दो टूक कर दिया की ना झुकेंगे और ना ही पीछे हटेंगे भ्रष्टाचार किसी कीमत पर होने नहीं होने देंगे और गलत काम बर्दाश्त नहीं करेंगे।शादाब शम्स ने कहा की जो लोग दरगाह के हितैषी बनते हैं ये उस समय कहां थे
जब करोड़ों की दरगाह की बेशकीमती भूमि पर कब्जे किए जा रहे थे उन्होंने कहा की अब से पहले दरगाह की आय क्यों नहीं बढ़ी इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है दरगाह को लेकर किसी तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश हैं की गलत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गलत को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही को छेड़ेंगे नहीं यही पैगाम लेकर सरकार कार्य कर रही है।
शादाब शम्स ने कहा की नियाज़ का टेंडर तो स्थानीय लोगो के कहने पर पहले ही हटा दिया गया था तो फिर ऐसा क्या हुआ की लोग धरने पर पहुंच गए।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की दरगाह प्रबंधक रजिया बेगम को किसी भी सूरत में हटाया नहीं जाएगा।इस मौके पर बहरोज आलम,हाजी मुस्तकीम,वक्फ बोर्ड सीओ सैयद शिराज उस्मान,नईम सिद्दीकी, सभासद दानिश सिद्दीकी, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला