रुड़की के खानपुर विधायक उमेश कुमार के जन्म दिन के मौके पर उनके कैंप कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे विधायक समर्थकों और बाहर से आए लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विधायक उमेश कुमार ने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं हो सकती वह हमेशा से अपने जन्म दिन पर रक्तदान करते आए हैं ।रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिलती है ।उमेश कुमार ने कहा की समय समय पर रक्तदान करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी ठीक रहता और किसी की जरूरत को भी पूरा किया जा सकता है।

गौरतलब है की आज के रक्तदान शिविर को लेकर विधायक उमेश कुमार समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला वहीं सुबह सवेरे से ही विधायक के कैंप कार्यालय पर लोग बुके लेकर अपने नेता को जन्म दिन की शुभकामनाएं देने पहुंचने लगे थे इस दौरान विधायक समर्थकों ने कैंप कार्यालय को भी जमकर सजाया है और ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं भी दी हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला