शामिक
एंकर रुड़की चकबंदी विभाग किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है इस बार लक्सर क्षेत्र के अकोड़ा कला गांव के दलित समाज की बेशकीमती भूमि को खुर्दबुर्द करने का आरोप चकबंदी विभाग पर लगा है । ग्रामीणों का आरोप है की चकबंदी विभाग उनकी बेशकीमती भूमि को खुर्द बुर्द करने में जुटा है। गांव के सैंकड़ों दलित समाज के लोग अपने क्षेत्रीय बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ चकबंदी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने कहा की गांव में दलित समाज की भूमि को चकबंदी विभाग के पटवारी द्वारा गलत दर्शाकर अन्य लोगों के चक लगा दिए गए हैं इतना ही नहीं पिछले तीन साल से ग्रामीण अपनी भूमि पर कब्जा लेने के लिए विभागीय अधिकारियों केलगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक भी इंसाफ नहीं मिला है।वहीं क्षेत्रीय बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा की लक्सर क्षेत्र के अकोड़ा कला गांव में चकबंदी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है
आज चकबंदी विभाग के बड़े अधिकारियों से वार्ता हुई है जल्द ही अगर कोई समाधान नहीं निकला तो विभाग के खिलाफ आंदोलन भी चलाया जा सकता है। इस दौरान दलित समाज के लोगों की चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी दीवान सिंह के साथ काफी नोकझौंक भी हुई। चकबंदी विभाग के आश्वासन के बाद बसपा विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस लोट गए।इस दौरान बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग मौजूद रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।