आरिफ नियाज़ी
मंगलौर के सिकंदरपुर मवाना गांव में ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट करना ग्रामीणों को भारी पड़ा है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के घर पर जहां दबिश देनी शुरू की तो वहीं अब पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया है।जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।गौरतलब है की बीती 13 अक्तूबर को गुलशन बुलानी उपखंड अधिकारी लंढोरा हरिद्वार द्वारा ग्राम सिकंदरपुर मावाल में मीटर चेकिंग के दौरान चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान जब वह सुक्रम पाल के घर पर पहुंचे तो वहां बिजली की चोरी की जा रही थी
जिसे ऊर्जा निगम की टीम ने गंभीरता से लेते हुए केबल को कब्जे में ले लिया था इतना ही नहीं ऊर्जा निगम के एस डी ओ द्वारा मंगलौर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराया था केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी लेकिन कोई भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था अब ऊर्जा निगम के धरने प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है हालांकि पुलिस पहले ही आरोपी सुकरम पाल पुत्र साहब सिंह, रॉकी पुत्र सहेंद्र व सहेंद्र पुत्र बलबीर के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर धारा 354, 323, 506, 427, 332, 353 केस दर्ज कर चुकी थी।
दरअसल मुकदमे में नामजद आरोपी केस दर्ज होने के बाद से अपने घर से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा परंतु आरोपीगण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किए गए परंतु अभियुक्त फिर भी लगातार फरार चल रहे हैं न्यायालय से पुलिस ने कुर्की वारंट प्राप्त कर आरोपियोंबके घर जाकर ढोल नगाड़ों के साथ कुर्की नोटिस चस्पा किए जिससे गांव में हड़कंप मचा रहा।फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।