आरिफ नियाज़ी
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आज सलेमपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जहां पर पुलिस ने अवैध रूप से रखे किरायेदारों के मकान मालिकों से लाखों का जुर्माना भी वसूला। इतना ही नहीं सभी मकान मालिकों को चेतावनी दी की अगर बिना सत्यापन के कोई किरायेदार मिला तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ भविष्य में बड़ी कार्यवाही होगी। सुबह सवेरे हुई कार्यवाही से मकान मालिकों में भी हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब है की पुलिस अधिकारी लगातार सत्यापन अभियान के लिए मकान मालिकों को सत्यापन कराने की बार बार अपील करते रहे हैं। लेकिन लोग उसके बावजूद भी अपने किरायेदारों का सत्यापन कराना मुनासिब नहीं समझते। आज गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह और एस एस आई जहांगीर अली ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मियोंके साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया जहां पुलिस को मकान मालिकों द्वारा बड़ी लापरवाही मिली।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।