आरिफ नियाज़ी
रुड़की के डी ए वी इंटर कॉलेज में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कॉलेज में सहायक अध्यापक अरविंद कुमार की पदोन्नति का बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो चुका है उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों ने डी ए वी इंटर कॉलेज में एक बैठक के दौरान सहायक अध्यापक अरविंद कुमार की पदोन्नति की कड़ी निन्दा करते हुए विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
शाखाध्यक्ष सुनील कुमार धीमान ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की 2015 में नियुक्त हुए शिक्षक अरविंद कुमार ने गलत तथ्यों के आधार पर जबरन विद्यालय की वरिष्ठता सूची को परिवर्तित करा अपनी पदोन्नती की कोशिश की गई जो ठीक नहीं है। डी ए वी इंटर कॉलेज के शिक्षकों का आरोप है की 25 से तीस वर्ष पूर्व हुई नियुक्तियों के विरुद्ध झूठी शिकायतें तथा धरने प्रदर्शन की धमकी देकर कॉलेज के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई और मीडिया को भी गुमराह किया गया।
इस मौके पर शाखा मंत्री कुमकुम मित्तल सदस्य सुनील कुमार, प्रणिता जैन, समेत कॉलेज के सभी अध्यापकों ने प्रबंधक संचालक रामविलास से मिलकर सहायक अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।





More Stories
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।
बहउद्देशीय शिविर क़े पंडाल में बौने और विकलांग व्यक्ति का फूल मालाओं से राज्य मंत्री ने किया स्वागत, शिविर में 25 समस्याएं पहुंची 10 का मौक़े पर हुआ समाधान।