Jan Mudde

No.1 news portal of India

नैनीताल में मदरसे की घटना के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड हुआ सख्त, बोर्ड ने प्रदेश के सभी मदरसों के प्रबंधकों को जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए सख्त निर्देश

Spread the love

आरिफ नियाजी

नैनीताल के अरबी मदरसे में बड़े पैमाने पर खामियां सामने आने पर अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड भी सख्त हो गया है।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अब सभी अरबी मदरसों की निगरानी सी सी टीवी से करेगा इसके लिए वक्फ बोर्ड के सभी अरबी मदरसों के प्रबंधकों को इश्तहार और पत्र जारी कर सी सी टीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं । इतना ही नहीं अब अरबी मदरसों पर वक्फ बोर्ड की भी कड़ी नजर रहेगी।

हालांकि जिन अरबी मदरसों में पहले से ही सी सी टीवी कैमरे लगे हुए हैं वह भी अपने मदरसे की जानकारी बोर्ड कार्यालय में जल्द से जल्द उपलब्ध कराएंगे। सभी वक्फ प्रबंधकों, मुतवल्लियों और प्रशासकों को सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है की उत्तराखंड के नैनीताल के एक अरबी मदरसे में प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर खामियां मिली थी जहां मदरसे में छात्रों का बड़े पैमाने पर उत्तपीड़न किया जा रहा था उन्हें अपने माता पिता से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था इसी को लेकर मदरसा संचालक और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी को देखते हुए वक्फ बोर्ड ने निर्णय लिया है की अब सभी वक्फ मदरसों में सी सी टीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि इस तरह की भविष्य में कोई घटना ना हो सके।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369