आरिफ नियाजी
रुड़की के इंडियन बैंक में स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का आरोप था कि इंडियन बैंक के मैनेजर किसी भी तरह से स्वयं सहायता समूह की कोई मदद नहीं करते हैं इतना ही नहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैंक मैनेजर अभद्रता करते हैं। बैंक में महिलाओं के हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही महिलाओं को शांत किया जिसके बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर से भी जानकारी ली।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रूड़कीं ब्लॉक की बीएमएम रोमा सैनी ने आरोप लगाया कि इंडियन बैंक में 2018 में 21 स्वयं सहायता समूहों के खाते खोले गए थे लेकिन आज तक भी बैंक मैनेजर का समूहों को लेकर अच्छा व्यवहार नहीं रहा है ना ही आज तक किसी तरह की समूहों को किसी योजना लाभ दिया है।गुस्साई महिलाओं ने बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक मैनेजर का स्वयं सहायता समूहों को लेकर व्यवहार ठीक नहीं है बैंक मैनेजर महिलाओं के साथ हर समय अभद्रता करते हैं।

महिलाओं का आरोप था कि स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को काफी देर तक मैनेजर बैंक में बैठाकर रखते हैं उनका कोई काम नहीं करते उनकी समस्याओं से मैनेजर को कोई लेना देना नहीं है। वहीं बैंक मैनेजर विपिन पांडे ने सभी आरोपों को निराधार बताया। पुलिस और बैंक मैनेजर के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की सुक्ला देवी, रेखा, रीता, जयश्री, शकुंतला, पूनम लीला देवी, ओमवती, सुनीता, रेशमा, कल्पना, मीरा,रीता, मेघा आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला