मौहम्मद शामिक
उत्तराखण्ड यूथ कांग्रेस के सचिव राव साजिद ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर नए कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का बुके और मिठाई खिलाकर ज़ोरदार स्वागत किया । इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राव साजिद ने कहा कि नए कोतवाली प्रभारी के चार्ज लेने पर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है उन्होंने कोतवाली आगमन पर उन्हें बधाई और मुबारकबाद दी है।राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देवेंद्र चौहान के प्रभार लेने से कोतवाली में आने वाले फरियादियों को भी न्याय मिलेगा और अपराधों पर शिकंजा कसेगा। उन्होंने कहा कि देवेंद्र चौहान पहले भी मंगलौर और रूड़कीं में रह चुके हैं वह यहां के बारे में भली भांति जानते हैं उनके आने से गरीबों को भी न्याय मिलेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अब न्याय के लिए लोगों को इधर उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र चौहान युवा हैं और वह जनता की समस्याओं से पहले से जुड़े रहे हैं। राव साजिद ने कहा कि सिविल लाइन कोतवाली में देवेंद्र चौहान और गंगनहर कोतवाली में ऐश्वर्य पाल काफी बेहतर साबित होंगे। वह दोनों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का तहे दिल से स्वागत करते हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला