आरिफ़ नियाज़ी
रूड़कीं के रामपुर चुंगी से लेकर मछली मोहल्ले तक लगने वाले स्पताहिक अवैध पीठ बाज़ार से स्थानीय लोगों के साथ साथ दुकानदार भी बेहद परेशान हैं।आलम ये है कि स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर महिलाओं को आने जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे घंटो तक जाम में फंसे रहते हैं लेकिन प्रशासन को कोई इसकी परवाह नहीं है।भीड़ का आलम ये है कि बाइक को निकलने में भी घंटो लग जाते हैं शाम के समय तो हालात और भी खराब हो जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी इस पीठ बाज़ार से पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं हालांकि बड़ा सवाल ये है कि इस बाज़ार को किसने लगवाया और इस बाजार की ज़िम्मेदारी किसके पास है इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हालांकि अब स्थानीय लोगों ने परेशान होकर इस पीठ बाज़ार को किसी और स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की है।अम्बर कालोनी निवासी और स्थानीय दुकानदारों ने अब लगने वाले इस पीठ बाज़ार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस बाजार को दूसरी जगह लगवाने की जोरदार मांग की है। दरअसल प्रत्येक गुरुवार को रामपुर चुंगी और मछली बाज़ार के बीच सड़क किनारे पीठ बाज़ार लगता है अब तो इस बाजार में आने वाले सभी दुकानदार सड़क किनारे खड़े होते हैं जिससे सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

बड़े बड़े वाहनों को इस जाम से निकलने में कई घंटे तक लग जाते हैं जिससे इस रोड के आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास बात ये है कि इस पीठ बाज़ार में मुज़फ्फरनगर सहारनपुर और मेरठ के भी व्यापारी पहुंचते हैं जो अपने वाहन सड़क किनारे लगा देते हैं जिनसे आसानी से जाम लग जाता है।

वही कालोनी निवासी मोहम्मद शोयब,तस्लीम,वसीम,शिराज़,शारिक, इसरार, गुफरान,फ़िरोज़, इम्तियाज़, जबकिं अन्य कालोनी निवासी आदिल,नदीम,कुंवर शाहिद,साकिब,शहज़ाद,कमाल खान,अतीक और शमीम, नईम के अलावा स्थानीय दुकानदारों मोहम्मद आरिफ़, आज़म,विनोद, मेहरबान,खुर्शीद,मंजूर, नरेश,उमैर,शाहरुख,और याकूब आदि ने पुलिस प्रशासन से इस पीठ बाज़ार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की जोरदार मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस साप्ताहिक बाज़ार को यहां से हटवाया ना गया तो वह धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे जिसकी ज़िमेमेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला