Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की में जल्द ही नई योजनाओं के साथ नज़र आएगा लघु सिंघाई विभाग, दो सोलर ऊर्जा की पम्पिंग योजनाओं का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

मोहम्मद शामिक

लघु सिंचाई विभाग अब जल्द ही पुरानी योजनाओं के साथ साथ  नई योजनाओं का शुभारम्भ करने जा रहा है जिसके चलते विभाग ने दो नई योजनाओं का शुभारम्भ भी कर दिया गया है जिसके चलते दो गांव में सोलर उर्जा से दो नए पम्पिंग सैट लगाए गए हैं जो बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही विभाग को बड़े प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने जहां केंद्र सरकार को पांच करोड़ के प्रोजेक्ट भेजे हैं तो वहीं नाबार्ड में भी प्रस्ताव भेजे हैं जल्द ही नारसन क्षेत्र में सोलर ऊर्जा से नलकूप चलते दिखाई देंगे।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

खास बात ये है कि किसानों की आए दुगनी हो कम खर्च पर उनकी फसल तैयार हो इसके लिए भी लघु सिंचाई विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। रूड़कीं पहुंचे लघु सिंघाई विभाग के अधिशासी अभियंता भरत राम ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग पुरानी योजनाओं के साथ साथ सोलर प्लांट के ज़रिए किसानों की आए दुगना कराने में सहयोग करेगी।इस योजना से किसानों को बिजली के बिल की बचत होगी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में नारसन क्षेत्र के लोगों को ही योजना का लाभ मिलेगा फिलहाल उन्होंने केंद्र सरकार को पांच करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है जो जल्द ही मंज़ूर हो जाएगा।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि ज़िला योजना से दो पम्पिंग योजनाएं लगाईं हैं जिनमे अकबरपुर  ढाढेकी और रूड़कीं ब्लॉक का डेलना गांव हैं जो बहुत अच्छी चल रहीं हैं। अब लघु सिंचाई विभाग ने  कम पानी मे अधिक सिंचाई करने  की योजना भी  तैयार की है।जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों की आए दुगनी करने के लिए अब लघु सिंचाई विभाग एक अच्छी पहल करेगा। इस दौरान उनके साथ अधिशासीअभियंता श्री एन एस बर्थवाल भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369