मोहम्मद शामिक
रूड़की में एक दंगल का आयोजन किया गया इस दो दिवसीय दंगल में जहाँ दूर दूर से पहलवान पहुंचे वहीं कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी पहुंचे। दंगल का आनंद लेने पहुंचे रूड़कीं सीओ विवेक कुमार, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मुबशिर, शादाब, राव अशफाक खान,कोंग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री मौजूद रहे जिन्होंने दंगल का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कांग्रेस नेता मोहम्मद मुबशीर और दंगल के आयोजक इरशाद पहलवान ने दंगल में विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी वितरण की।गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने पहले दिन दंगल का शुभारम्भ किया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दंगल में हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड के जाने-माने पहलवान ने अपनी कुश्ती से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सीओ विवेक कुमार ने कहा कि दंगल में जब दो पहलवान कुश्ती लड़ते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है दंगल के शौकीन लोग कितनी भी दूरी पर क्यों ना हों अगर उन्हें दंगल की जानकारी मिल जाये तो वो तमाम कार्य छोड़ कर दंगल देखने पहुंचते हैं।

इस मौके पर कांग्रेस नेता इंजीनियर मोहम्मद मुबशिर ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए समय समय पर दंगल होते रहना चाहिए रूड़कीं में दूर दूर से पहलवान दंगल में आना चाहते हैं इस बार भी दंगल में पहलवानों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला रहा है। दंगल में आने वाले पहलवान भी रूड़कीं में आकर बेहद उत्साहित होते हैं। इस दंगल में हरियाणा,पंजाब,यूपी और उत्तराखंड के पहलवानों ने शिरकत की।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला