आरिफ़ नियाज़ी
मंगलौर सीओ कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसान पर हुए हमले को लेकर सीओ कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान किसान बेहद गुस्से में थे।उन्होंने किसान पर हुए हमले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। किसान सेना के प्रदर्शन को देखकर सीओ मंगलोर पंकज गैरोला का चढा पारा चढ़ गया इस दौरान उनकी किसानों से जमकर नोकझोंक भी हुई।गौरतलब है कि बीती 10 नवम्बर को गन्ना डालकर वापस लौट रहे गन्ना किसान पर चार लोगों ने गन्ने डालकर लौट रहेगी सांभर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था
घायल को तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन घायल की सादगी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था झबरेड़ा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था लेकिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बावजूद भी पुलिस आज तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी वहीं आज भारतीय किसान सेना के गुस्साए किसान मंगलौर सीओ कार्यालय पर पहुंचे जहां उनकी सीओ के साथ जमकर नोकझोंक हो गई।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जिसके चलते सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने भी किसान सेना के कार्यकर्ताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई।फिलहाल घायल किसानका उपचार यूपी के मेरठ में चल रहा है।
किसान की मारपीट की घटना को 10 दिन का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस के अभी तक भी हाथ खाली हैं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय किसान सेना ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन किया था। वहीं किसान सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जिसके चलते किसानों में भारी रोष है।किसानों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।वहीं सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि किसान सेना के पदाधिकारी यहाँ आए थे जिन्होंने आरोपियों के पकड़ने की मांग की है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
बाईट- पंकज गैरोला सीओ मंगलौर।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला