आरिफ नियाज़ी
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य सचिव अमित कुमार नेगी सिविल होस्पिटल में पहुंचे जहां उनका सिविल होस्पिटल प्रबन्धन ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव सबसे पहले सिविल हॉस्पिटल के लेबर रूम में पहुंचे जहां उन्होंने महिला चिकित्सकों से भी सिविल होस्पिटल में आने वाले मरीजों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उसके बाद स्वास्थ्य सचिव अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में पहुंचे जहां उन्होंने सीएमएस से जानकारी ली। उसके बाद अमित कुमार नेगी आई सी यू और उसके बाद अस्पताल के जनरल वार्ड में पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भोजन से लेकर उपचार की भी विस्तार से जानकारी ली।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि रूड़कीं का सिविल होस्पिटल सबसे बड़ा है जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से मरीज पहुंचते हैं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर है। सिविल होस्पिटल में भी और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि बाहर से आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में मेंटिनेंस और स्टाफ की बेहद कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।इस होस्पिटल में बेहतर से बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिलें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान देगा।
प्रदेश सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए रात दिन प्रयास में जुटी हैं ।वहीं इस दौरान सिविल होस्पिटल के सीएम एस डॉक्टर संजय कंसल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ दत्त, डॉ एस पी बडोला,तरुण कुमार, के अलावा अस्पताल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला