Jan Mudde

No.1 news portal of India

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों पर की बड़ी कार्यवाही, हाइवे पर जाम लगाने बलवे की धाराओं में 74 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रुड़की के इब्राहीमपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा हाइवे पर जाम लगाने के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि रविवार को अवैध खनन को लेकर खनन कारोबारी और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था, हाइवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दरसअल रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में बीते रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया था, जिसके बाद करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की थी, वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने थे और पुलिस अधिकारियों के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई थी।इतना ही नहीं एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी थी।

हालांकि बाद में घायलों को ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की भी हुई थी।वहीं अब पुलिस ने हाईवे जाम करने और तोड़फोड़ के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बाबत गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 नामजद और पचास लोगों पर हाइवे पर जाम और बलवे करने की धाराओं में केस दर्ज किया है जिन पर पुलिस आज से कार्यवाही करेगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369