आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के इब्राहिमपुर गांव में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक ही पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने खनन माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर देहरादून रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीओ रुड़की विवेक कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन ग्रामीण हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए।

ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि पुलिस की बात सुनने के लिए भी वह तैयार नहीं थे जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं हटे और तीनों घायलों को सड़क पर रखकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी करते रहे हालांकि इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के बाद यात्री अपने-अपने वाहनों में फंसे दिखाई दिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे है वही पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं ने इब्राहिमपुर गांव में को लेकर लोगों के साथ धारदार हथियार से मारपीट की हैं और पहले भी अवैध खनन को लेकर लेकर विवाद हो चुके हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला