आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में 2022 की विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनीति कार्य में जुट गए हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी भी इस चुनाव में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है मंगलौर के मलकपुरा मोहल्ले में हुए बसपा के एक विशाल कार्यक्रम में कई लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ बसपा में शामिल हुए। इस दौरान बसपा से पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि मंगलौर में जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ आज भी मंगलौर की हालत बदहाल बनी हुई है। उनके विधायक बनने पर पहले से भी अधिक विकास होगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जनता अब समझ चुकी है बसपा ही इस देश और प्रदेश का विकास करने में सक्षम है।आने वाला समय बसपा का है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उत्तराखंड में बसपा के बिना किसी भी दल की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में प्रदेश विकास से काफी दूर हो चुका है इस सरकार का विकास से कोई लेना देना नहीं है तीन तीन सीएम बदलने के बाद भी भाजपा के पास कोई विज़न नहीं है।
भाजपा सरकार में किसान से लेकर आम आदमी तक बेहद परेशान है। किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर है। महंगाई और भरस्टाचार चरम पर है।इस सरकार में जनता दूभर हो गयी है। सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है प्रदेश की जनता अब भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेंगी। इस मौके पर नगर पालिका चैयरमैन के प्रतिनिधि डॉ शमशाद के अलावा बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला