आरिफ़ नियाज़ी
नारसन के टिकोला खुर्द गांव में हाईटेंशन लाइन में अचानक फॉल्ट होने से गन्ना किसानों की लगभग 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानों को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है वही पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। दरअसल खंजरपुर गांव निवासी जाकिर अली पुत्र मौसम अली ने नारसन के टिकोला खुर्द गांव में गन्ने की फसल लगा रखी थी जिसके चलते जाकिर अली लगातार इस फसल की बड़ी गंभीरता से देखभाल कर रहा था।

गन्ना किसानो के खेत के बराबर से एक ग्यारह हजार की लाइन भी गुज़र रही है जिसमें फॉल्ट होने से किसान ज़ाकिर समेत तीन लोगों की लगभग 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है जिससे किसान बेहद परेशान है। किसानों ने इसकी सूचना तुरंत ही ऊर्जा निगम के जेई को दी लेकिन देर शाम तक भी ऊर्जा निगम का जेई मौके पर नहीं पहुंचा था जिसके बाद पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन को भी मुआवज़े के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फिलहाल तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किसानों को उम्मीद है कि तहसील प्रशासन से उन्हें उनकी फसल का उचित मुआवजा मिलेगा। गौरतलब है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी इस तरह के मामलों को गंभीरता से नहीं लेते हैं जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। वही गन्ना किसान जाकिर का कहना है कि उनकी गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर राख बन गई है उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला