आरिफ नियाज़ी
लंढोरा पुलिस लगातार एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है ।आज पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे शिकारपूर के पास से बाइक सवार दो लोगों को रोककर चेक किया तो को उनके पास से पुलिस ने दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में इंतजार पुत्र शरीफ अहमद और हरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र सत्यपाल सिंह राणा निवासी ग्राम ढंडेरा को गिरफ्तार किया है
जिनके पास से पुलिस को 10 ग्राम अवैध स्मैक एक डिस्कवर बाईक बरामद हुई है पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा गढ़ीसंघीपूर गांव के अहमद चाचा से स्मैक खरीदते थे जिसे वो आईआईटी और अन्य शिक्षण संस्थानों में बेचते थे
अब पुलिस को आरोपी अहमद चाचा की सरगर्मी से तलाश है पुलिस अहमद की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की बाइक को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज़ किया गया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला