Jan Mudde

No.1 news portal of India

कांग्रेस विधायक फुराकांन अली ने लोगों से की वैक्सिनेशन लगवाने की अपील, विधायक ने भी लगवाई वैक्सीन,स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रही मौजूद

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी का स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सिनेशन लगवाने को लेकर अभियान चला रहा है अब जनप्रतिनिधि भी वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने में लग गए है आज पिरान कलियर से  कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अली  के कैम्प कार्यालय रामपुर पर वैक्सिनेशन का  विशेष कैंप लगाकर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस मौके पर 45 वर्ष साल के ऊपर वाले लोगों को  टीकाकरण लगवाने की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान भगवानपुर से कांग्रेस  विधायक ममता राकेश, सीएमएस रुड़की संजय कंसल ने  भी टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़करहिस्सा लिया । इस मौके पर विधायक फुराकांन अली  ने लोगो से  अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए  टीका अवश्य लगवाएं। इस मौके पर  विधायक हाजी फुरकान अहमद ने  स्वयं टीकाकरण कराया।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए वेक्सिनेशन करना जरूरी हैं।

उन्होंने कहा की सभी महिला और  पुरुष  टीकाकरण जरूर कराए और टीकाकरण से  अपनी औरअपने परिवार की हिफाजत करें।इस महामारी से हम सबको साथ मिलकर लड़ना हैं।इस दौरान उन्होंने शिविर लगाने पर स्वास्थ्य कर्मियों और पदाधिकारी की प्रशंसा भी की है।इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,रुड़की सीएमएस डॉ संजय कंसल,आदि गणमान्य लोग  भी उपस्थित रहें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369