आरिफ नियाज़ी
रूडकी का स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सिनेशन लगवाने को लेकर अभियान चला रहा है अब जनप्रतिनिधि भी वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने में लग गए है आज पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अली के कैम्प कार्यालय रामपुर पर वैक्सिनेशन का विशेष कैंप लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस मौके पर 45 वर्ष साल के ऊपर वाले लोगों को टीकाकरण लगवाने की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश, सीएमएस रुड़की संजय कंसल ने भी टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़करहिस्सा लिया । इस मौके पर विधायक फुराकांन अली ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। इस मौके पर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने स्वयं टीकाकरण कराया।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए वेक्सिनेशन करना जरूरी हैं।
उन्होंने कहा की सभी महिला और पुरुष टीकाकरण जरूर कराए और टीकाकरण से अपनी औरअपने परिवार की हिफाजत करें।इस महामारी से हम सबको साथ मिलकर लड़ना हैं।इस दौरान उन्होंने शिविर लगाने पर स्वास्थ्य कर्मियों और पदाधिकारी की प्रशंसा भी की है।इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,रुड़की सीएमएस डॉ संजय कंसल,आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला