आरिफ नियाज़ी
आसारोड़ी डाटकाली से लेकर मोहण्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना को लेकर भले ही भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मुहिम रंग लाने वाली हो लेकिन इस समस्या को उठाने वाले रूडकी के आयकर एवं औधोगिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह हैं जिन्होंने 2016 के में डाट मंदिर से लेकर मोहंड क्षेत्र तक 15 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की ऑनलाइन शिकायत पीएमओ कार्यालय से ऑनलाइन की थी।उस प्राथना पत्र को पीएम कार्यलय द्वारा उत्तराखंड के प्रमुख सचिव को भेजी गई थी लेकिन उस समय कोई समाधान नहीं हो पाया था।
उंसके बाद ठाकुर संजय सिंह ने 2019 में पीएम कार्यालय को पुनः पत्र भेजा जिसमे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने जवाब में कहा कि पहाड़ी रास्तों पर नेटवर्क पहुंचना बेहद मुश्किल कार्य है इसमें समय की बर्बादी होगी इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है इसलिए ये कार्य नहीं हो सकता जिसके बाद फाइल को बंद कर दिया गया था। वहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा इस मामले को उठाये जाने के बाद अब ठाकुर संजय सिंह ने उनका आभार जताया है। उनका कहना है कि समय से पहले कुछ नहीं मिलता कई बार कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती।
ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि समय आने पर मोबाइल टावर लगाए जाएंगे तब समय नहीं था सफलता सरकार को देनी होती है उनका काम पत्र लिखना और प्रयास करना था जिसका समय शायद अब आया है ये सफलता जनता की सफलता है निरन्तर कोशिश करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्हें बेहद खुशी है कि सांसद अनिल बलूनी द्वारा इस मुहिम को शुरू किया गया।
वो उनके बेहद आभारी हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य मे तेज़ी लाई जाए। हालांकि टेलीकॉम कंपनी ने इस क्षेत्र में 5 से 7 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें से तीन लोकेशन उत्तराखंड वन विभाग की सीमा के अंतर्गत है और उसका राज्य सरकार के द्वारा तेजी से भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला