Jan Mudde

No.1 news portal of India

आसारोड़ी डाटकाली से मोहॅंड तक मोबाइल टावर लगाने की कवायद तेज 2016 में पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह पीएमओ से कर चुके थे इसकी मांग

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

आसारोड़ी डाटकाली से लेकर मोहण्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना को लेकर भले ही भाजपा सांसद अनिल बलूनी   की मुहिम रंग लाने वाली हो लेकिन इस समस्या को उठाने वाले  रूडकी के आयकर एवं औधोगिक सलाहकार  ठाकुर संजय सिंह  हैं जिन्होंने 2016 के में डाट मंदिर से लेकर मोहंड क्षेत्र तक 15 स्थानों पर  मोबाइल टावर लगाने की ऑनलाइन शिकायत  पीएमओ कार्यालय से ऑनलाइन की थी।उस प्राथना पत्र को पीएम कार्यलय द्वारा उत्तराखंड के प्रमुख सचिव को भेजी गई थी लेकिन उस समय कोई समाधान नहीं हो पाया था।

उंसके बाद ठाकुर संजय सिंह ने  2019 में पीएम कार्यालय को पुनः पत्र भेजा जिसमे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने जवाब में कहा कि पहाड़ी रास्तों पर  नेटवर्क पहुंचना बेहद मुश्किल कार्य है इसमें समय की बर्बादी होगी इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है  इसलिए ये कार्य नहीं हो सकता जिसके बाद फाइल को बंद कर दिया गया था। वहीं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा इस मामले को उठाये जाने के बाद अब ठाकुर संजय सिंह  ने  उनका आभार  जताया है। उनका कहना है कि समय से पहले कुछ नहीं मिलता कई बार  कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती।

ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों ने उन्हें आश्वासन   दिया था कि समय आने पर  मोबाइल टावर लगाए जाएंगे तब समय नहीं था सफलता सरकार को देनी होती है उनका काम पत्र लिखना और प्रयास करना था जिसका समय शायद अब आया है ये सफलता जनता की सफलता है निरन्तर कोशिश करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्हें बेहद खुशी है कि सांसद अनिल बलूनी द्वारा इस मुहिम को शुरू किया गया।

वो उनके बेहद आभारी हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य मे तेज़ी लाई जाए। हालांकि टेलीकॉम कंपनी ने  इस क्षेत्र में 5 से 7 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें से तीन लोकेशन उत्तराखंड वन विभाग की सीमा के अंतर्गत है और उसका राज्य सरकार के द्वारा तेजी से भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369