Jan Mudde

No.1 news portal of India

इन आला मंत्रियों की मौजूदगी में होगी कोर ग्रुप की बैठक, भाजपा विधानसभा चुनाव की रणनीति बदलने को मजबूर

Spread the love

लंबे समय के बाद भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के तौर पर बीएल संतोष पहली बार उत्तराखंड आएंगे। वह संगठन और मोर्चों के साथ अलग-अलग बैठकें करने के बाद कोर ग्रुप की बैठक में शिरकत करेंगे। कोविड-19 महामारी ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को विधानसभा चुनाव की रणनीति बदलने को मजबूर कर दिया है। पार्टी ने तय किया है कि उसके सांगठनिक नेटवर्क की पूरी ताकत सेवा कार्यों पर केंद्रित होगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई की पटकथा लिखने के बाद कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। केंद्रीय नेतृत्व का संदेश लेकर राष्ट्रीय संगठन मंत्री के तौर पर बीएल संतोष देहरादून आ रहे हैं। वह कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में वह गांवों में चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। मार्च महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर का कम प्रकोप था। तब प्रदेश में भाजपा की चुनावी साल में अपने पक्ष में वातावरण बनाने की अलग रणनीति थी।

कोर कमेटी ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को विधानसभा चुनाव को लेकर बाकायदा एक रोड मैप बनाने को कहा था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में पार्टी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है। पार्टी ने तय किया है कि वह सेवा ही संगठन अभियान के जरिए जन-जन तक पहुंचेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है और 30 मई को पार्टी गांवों में सेवा कार्यों का बड़ा अभियान चलाने का निर्णय कर चुकी है। इस तरह कोविडकाल में पार्टी सेवा कार्यों के जरिये चुनावी मोड में दिखाई देगी।

कोर ग्रुप से पहले चलेगा बैठकों का दौर
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से पहले प्रदेश पार्टी का कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में केंद्र से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शिरकत करेंगी। केंद्रीय पदाधिकारी दो दिवसीय प्रवास के बाद 29 मई को लौटेंगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369