Jan Mudde

No.1 news portal of India

समाजवादी पार्टी, युवजन सभा व कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के सुर में सुर मिलाते 26 मई को मनाया काला दिवस,किसानों पर थोपे गए तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने तथा एमएसपी की गारंटी देने की मांग की

Spread the love

आज 26/5/2021 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद कुरैशी व युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव तथा कम्युनिस्ट पार्टी के अश्वनी त्यागी जी ने दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानों पर थोपे गए तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने तथा एमएसपी की गारंटी देने की मांग को लेकर २६ मई को काला दिवस मनाया गया। फुरकान अहमद जी ने कहा देश में किसानों की हालत खराब है भय और भूख मुक्त सरकार देने का वायदा करने वाले लोग सत्ता में आते ही किसान आत्महत्या कर रहा गरीब भूख से मर रहा छह महीने से किसान आंदोलन कर रहे किसानों को बदनाम किया जा रहा है। बीजेपी के लोग मीटिंग कर रहे चुनाव हो रहे रेलिया हो रही उससे कोई बीमारी नहीं फैल रही आए दिन कोरोना काल की आड़ में काले कानून थोपे जा महंगाई की मारा मारी है ऑक्सीमीटर बुखार नापने वाले मीटर की कला बजारी हो रही कोरोना पीड़ितों को मिलने वाली किट आधा अधूरा समान हे डोईवाला के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री सांसद महोदय केंद्र में मंत्री जी के छेत्र में दलित महिला व उसकी पुत्री ने आर्थिक तंगी के कारण आत्म हत्या कर ली इससे शर्मनाक और अच्छे दिन क्या होगे देश में हिटलर शाही चल रही । अश्वनी त्यागी जी ने कहा छह माह व्यतीत होने पर भी किसानों की केंद्र सरकार कोई सुध नहीं ले रही इससे अक्रोशित हो देश भर के किसान ने संघटित हो किसान सयुक्त मोर्चा ने 26 मई को कलादिवस मानने का निर्णय लिया क्युकी 26 मई 2014 को मोदी सरकार सत्ता सीन हुई थी मोदी सरकार ने देश के किसानों मजदूरों को भूखे मरने पर विवश कर दिया समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा केंद्र सरकार किसानों को बदनाम कर आंदोलन को कुचलने का षडयंत्र रच रही । आज डोईवाला में किसानों को कोरोना काल में रासायनिक खाद नही मिल पा रहा । किसान को इस वक्त गन्ने कि फसल में बरसात से पूर्व खाद की जरूरत होती है साथ ही पशु चारे के लिए खाद चाहिए होती है एक और तो घरों में रहने को कहा जा रहा है वही दूसरी और समितियों में रासायनिक खाद यूरिया के लिए किसानों को बार बार चक्कर काटने पड़ रहे प्रशासन जल्द डोईवाला की समितियों में खाद की व्यवस्था कराए धरना देने वालो में हरिकिशन चौहान , सराफत सलमानी, एहसान मिस्त्री

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369