आज दिनांक 19मई 2021को ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैन्सवाल, भगवानपुर द्वारा विधवा महिलाओं गरीब बेसहारा लोगों और बच्चो को तलाश कर मिशन ‘कोई ना रहे भुखा’ के तहत उन तक लगातार पिछले एक महीने से राशन पहुंचा रहा है। आज ट्रस्ट को नारसन ब्लॉक से एक विकलांग मजबूर व्यक्ति की सूचना एक पत्रकार के माध्यम से मिली। पत्रकार ने बताया कि एक विकलांग मजबूर व्यक्ति हैं जो पिछले कई दिनों से अपने परिवार के साथ भुखा रह रहा है। सूचना मिलते ही ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ. साबरी आनन फानन में अपनी टीम को लेकर उनकी मदद करने के लिए निकल पड़े जब लाभार्थी से बातचीत हुई तो पता चला कि वह व्यक्ति खुद भी विकलांग है एवं उसकी पत्नी भी विकलांग है और अभी चन्द दिन पहले ही उसके घर में बच्चे का जन्म भी हुआ है। व्यक्ति ने स्वयं बताया कि पिछले एक सप्ताह से राशन ना होने की वजह से हम काफ़ी परेशान हो चुके है बीच में ऐसा समय भी आया कि हम रात में भूखे ही सो गए और दुध ना होने की वजह से छोटा बच्चा रात में कईं बार बिलबिलाया। विकलांग व्यक्ति अपने घर का गुज़ारा एक छोटी सी फास्टफूड की रेडी लगाकर चलाता धा लेकिन प्रदेश में कोविड़ कृफ्यू होने की वजह से उसकी रेडी बन्द है।
तभी ट्रस्ट के माध्यम से उनको आटा,दाल चना,दाल मसूर,चावल, सरसों का तेल,रिफाईन्ड,चीनी,चाय, आलू,प्याज, डिटर्जेंट पावडर,साबुन, धनिया हल्दी मिर्ची पावडर, सेनिटाइजर,मास्क, मोमबत्ती,माचिस आदि खाद्य सामग्री पहुंचाई गई।
दिपक,औन मुहम्मद,शिरीन ज़ाहरा,नदीम आदि सदस्यगणो ने कार्य किया

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला