आरिफ नियाज़ी
उत्तराखण्ड सरकार भले ही सबसे पुरानी यूनानी पद्धति पर कोई ध्यान ना दे रही हो लेकिन कोविड जैसी बीमारी का उपचार यूनानी पद्धति में भी मौजूद है। जिसका यूनानी चिकित्सक दावा कर रहे हैं हालांकि सरकार घोषणा के अनुरूप कलियर शरीफ में यूनानी मैडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर करा देती तो आज कोविड के मरीजों को काफी लाभ मिलता। मरीज़ों को आइसोलेशन सैंटर मिलता और मरीज़ों को काफी राहत मिलती

रूडकी निवासी मैक्स रेमेडीज के डायरेक्टर मतिउलाह मजीद का दावा है कि यूनानी पद्धति देश की सबसे पुरानी और कारगर पद्धति है जिसमें गंभीर से गभीर बीमारी का उपचार भी संभव है लेकिन वहीं यूनानी मैडिसन ने कोरोना जैसी महामारी में अच्छे परिणाम दिए हैं। बशर्ते कि मरीज मुस्तक़िल मिजाजी और यकीन के साथ दवाई का प्रयोग करे तो उससे काफी लाभ मिलता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डॉक्टर मतिउल्लाह मजीद का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हमेशा यूनानी पद्धति के साथ सौतेला व्यवहार किया है अगर सरकार ने 2016 में संगे बुनियाद के बाद यूनानी मैडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करा दिया होता तो आज मरीज़ों को भटकना नहीं पड़ता और उसकी तस्वीर ही कुछ अलग होती। उन्होंने बताया कि यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेजकर लगातार मांग की लेकिन कुछ नहीं हुआ इतना ही नहीं सरकार आयुर्वेद को लेकर तो गंभीर है लेकिन यूनानी की लगातार उपेक्षा कर रही है

जिससे यूनानी चिकित्सको में सरकार को लेकर भारी रोष है। मैक्स रेमेडीज के डारैक्टर ने बताया कि यूनानी में अधिकांश दवाई इस तरह की हैं कि वो कोरोना जैसी बीमारी में कफ़ को बाहर निकालतीं हैं वायरस को मारती हैं जब कफ बाहर निकलता है तो वायरस का प्रभाव बेहद कम हो जाता है।
उन्होंने बताया कि इम्युनिटी बूस्टिंग करने में जड़ी बूटियां भी काफी कारगर साबित हुई हैं।उन्होंने बताया कि सैंट्रल रिसर्च यूनानी मेडिसिन ने एक जोशांदे का सुझाव दिया था उसे सरकार ने भी अप्रूव किया था लखनऊ यूनानी मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद में इसके ट्रायल हुए जो काफी कामियाब रहे।जिसमें बैदाना, सबिस्तान और उन्नाब का परिणाम काफी बेहतर रहा ये मेडिसीन खांसी जुखाम में काफी लाभदायक है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला