आरिफ नियाज़ी
रूडकी।नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते नगर के कई वार्डों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के कारण सैनिटाइजेशन का कार्य जोर-शोर से प्रारंभ किया गया है।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं नगर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य नगर निगम के कर्मियों के साथ लेकर स्वयं करेंगे।
सभी 40 वार्डों में डोर टू डोर सैनीटाइज छिड़काव का कार्य किया जाएगा तथा कोरोना से बचाओ संबंधी जानकारी पत्रक के माध्यम से दी जाएगी।लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए कुछ उपाय स्वयं के द्वारा करने आवश्यक है।डेंगू से बचाव तथा स्वच्छता को लेकर भी सभी वार्डों के निवासियों को जानकारी दी जाएगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस महामारी को देखते हुए नगर निगम के पार्षद भी मेयर एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं,जिसमें पार्षद हेमा बिष्ट,नीतू शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि संदीप तोमर व रमेश जोशी आदि प्रमुख हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला