Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के मेहवडकलां गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस हुई सख्त,चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मेहवड गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति  खंडित करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ कलियर पुलिस ने  गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच तेज़ कर दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम मेहवड कला गांव में  कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया था सुबह सवेरे जब लोग वहां से गुजरे तो मूर्ति खंडित देखकर उनके होश उड़ गए सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

इतना ही नहीं भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता भी  मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। वहीं दलित संगठनों का हंगामा बढ़ता देख  भारी पुलिस फोर्स के साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

कई घंटे के बाद भी मामला नहीं निपटा तो  दलित संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए जिसके बाद कलियर पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं  में केस दर्ज किया  है जिनमे अनिल राणा उंसके  पुत्र,के अलावा अन्य  दो लोगों के नाम शामिल हैं।

फिलहाल प्रशासन ने मौके पर खंडित मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति  स्थापित की है जिसके बाद मामला शांत हुआ।इस मौके पर ए एसडीएम  पूरण सिंह राणा, कांग्रेस विधायक फुराकांन अहमद,विधायक ममता राकेश, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, अभिषेक राकेश सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह,गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल, कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, भीम आर्मी के अध्यक्ष मुन्नी लाल शिंदे,आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष महक सिंह आदि बड़ी संख्या में दलित नेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369