आरिफ नियाज़ी
रूडकी रामनगर के राम मंदिर में इस बार 27 अप्रैल की शाम को हनुमान जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमे प्रदेश के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने बताया कि रात्रि आठ बजे से नो बजे तक सुंदर कांड का पाठ होगा उंसके बाद बड़े भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में आयोजक संजय अरोड़ा ने शहर के सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया है।उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती का भव्य कार्यक्रम पहली बार होगा जिसमें पहली बार स्वामी यतीश्वरानन्द शिरकत करेंगे। संजय अरोड़ा ने कहा कि ये एक धार्मिक कार्यक्रम है जिसमें सभी जाति बिरादरी के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वामी यतीन्द्रानंद को भी कार्यक्रम में आमन्त्रिन्त किया गया है। इस दौरान संजय अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में सेवादार भो सेवा में रहेंगे कार्यक्रम भव्य होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला