आरिफ नियाज़ी
– हरिद्वार में महाकुम्भ के आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन बेहद एलर्ट है नारसन बॉर्डर पर व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंचे कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए । वहीं कुम्भ मेला अधिकारी ने दूसरे राज्य से आ रहे यात्रियों से वार्ता भी की , साथ ही कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बाहरी राज्यो के उन यात्रियों को वापस भेज दिया जिनके पास 72 घण्टे पहली कोरोना की नगेटिव रिपोर्ट नही थी ।
वहीं उन्होंने नारसन बॉर्डर पर हो रहे कोविड टेस्ट के काउंटर का भी बारीकी से निरीक्षण किया । इस दौरान नारसन बॉर्डर पर मौजूद कर्मचारियों को उन्होंने सख्त दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो यात्री बाहर से आ रहे है , यदि उनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है तो उनको उत्तराखंड में प्रवेश मिलेगा । साथ ही उन्होंने कहा जो यात्री या श्रध्दालु उत्तराखंड में आ रहे है उनको अपना ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा और साथ ही 72 घण्टे की नगेटिव कोरोना रिपोर्ट भी साथ लानी होगी , तभी उत्तराखंड में प्रवेश मिलेगा।

इस दौरान कुम्भ मेला एस एस पी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि कुम्भ के लिए नारसन बॉर्डर पर सीमा सस्त्र बल, पीआरडी, उत्तराखंड पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी पुलिस कर्मचारी की डियूटी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला