Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर कोतवाली में कुम्भ मेले को लेकर एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

हरिद्वार कुंभ के लिए  जहां रूडकी से लगने वाली सीमा नारसन और मंडावर का ज़िले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयो ने बारीकी से निरीक्षण किया तो  वहीं  एस पी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इससे पूर्व मंगलौर कोतवाली में  पुलिस अधिकारियो की बैठक ली जिसमे सभी सी ओ और कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियो से कहा कि सरकार की गाइडलाइन जारी हो चुकी है उसी के अनुसार  सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को अपनी 72 घंटे पहली कोविड रिपोर्ट लानी  अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि मेले में आने वालों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा,महाकुंभ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे।

गौरतलब है कि महाकुंभ में  तीन शाही स्नान  12, 14 और 27 अप्रैल को होंगे जिसके चलते 30 अप्रैल तक महाकुंभ का मेला  चलेगा । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो कुम्भ के स्नान को देखते हुए संसाधन भी जुटा लें रुट डायवर्ज़न के बारे में भी उन्होंने पुलिस अधिकारियो को विस्तार से जानकारी दी।

एस पी देहात ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी  की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में पूरा सुरक्षा पर ध्यान देंगे।

इस दौरान बैठक में सी ओ रूडकी बहादुर सिंह चौहान, सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला,सी ओ लक्सर विवेक कुमार, सी ओ चमोली दिनेश तोमर, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी  राजेश शाह,कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट,थानाध्यक्ष भगवानपुर पी डी भट्ट,एस ओ झबरेड़ा रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कलियर जगमोहन रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369