आरिफ नियाज़ी।
कलियर थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व जवाईखेड़ा निवासी रज्जाक पर उस समय हमला किया गया जब वह सुबह-सुबह अपने घर से रेहड़ी लेकर निकल रहा था। आरोप है कि कुछ दबंगों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और गाली-गलौच करते हुए उसे दिल्ली नंबर की कार में जबरन बैठाकर ले जाने लगे। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसे दरगाह अब्दाल शाह की ओर स्थित एक कॉलोनी चौक में ले जा रहे थे।
इसी दौरान कार की रफ्तार धीमी होने पर रज्जाक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पास के एक गेस्ट हाउस में जान बचाकर घुस गया। लेकिन दबंगों ने वहां भी उसका पीछा किया और गेस्ट हाउस के अंदर घुसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे ठेले पर डालकर अपने घर ले जाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी।
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक को मारपीट करते हुए ठेले पर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 140(3), 191(2) और 352 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें जुम्मन पुत्र बिलाल, शहजाद पुत्र बिलाल, बिलाल, गुलाम साबिर पुत्र बिलाल, रजब पुत्र बिलाल, सिकंदर पुत्र बिलाल निवासीगण कलियर, जबकि जुबैर पुत्र खुर्शीद, जुनैद पुत्र खुर्शीद निवासी महमूदपुर तथा शहनजर निवासी मंगलौर शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।