आरिफ नियाज़ी।
लंढौरा। विद्युत चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने लंढौरा एवं आसपास के क्षेत्रों में सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार सुबह व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ईंट भट्टे सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंढौरा क्षेत्र से लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ एक ईंट भट्टे पर भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी ने किया। उनके साथ उपखंड अधिकारी मंगलौर अनुभव सैनी, उपखंड अधिकारी झबरेड़ा मोहम्मद रिजवान, अवर अभियंता देवेंद्र शर्मा, अवर अभियंता अभिषेक, अवर अभियंता नसीम अहमद सहित तीनों उपखंडों का बड़ी संख्या में लाइन स्टाफ मौजूद रहा। टीम ने मौके पर अवैध कनेक्शनों को काटते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से अपना विद्युत बकाया जमा करें और बिजली चोरी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगी।




More Stories
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।
बहउद्देशीय शिविर क़े पंडाल में बौने और विकलांग व्यक्ति का फूल मालाओं से राज्य मंत्री ने किया स्वागत, शिविर में 25 समस्याएं पहुंची 10 का मौक़े पर हुआ समाधान।