आरिफ नियाज़ी।
देहरादून से हरिद्वार पहुंची विजिलेंस की टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और सहायक गौरव शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।दोनों को ₹50,000 की रिश्वत लेते ही दबोच लिया गया।
यह कार्रवाई जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में ही हुई। इस कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।दरअसल जिला पूर्ती अधिकारी श्याम आर्य भगवानपुर से जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार क़े अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर से हरिद्वार लौटे थे जैसे ही वह अपने कार्यालय में पहुंचे तो उन्हें विजिलेन्स ने रगे हाथ दबोच लिया। बताया जा रहा है की एक राशन डीलर से कार्य के बदले उन्होंने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित डीलर ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई।
टीम ने जाल बिछाकर ट्रैप सफल बनाया। रिश्वत की रकम भी बरामद हो गई। विजिलेंस अब देर शाम तक दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस अभियान जारी है। हरिद्वार में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसता जा रहा।
इससे पहले हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी पर भी रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें स्थानांतरित किया गया था।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।
बहउद्देशीय शिविर क़े पंडाल में बौने और विकलांग व्यक्ति का फूल मालाओं से राज्य मंत्री ने किया स्वागत, शिविर में 25 समस्याएं पहुंची 10 का मौक़े पर हुआ समाधान।