Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की की धनोरी निवासी एक गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गर्भपात कराने और घर से बाहर निकालने का लगाया गंभीर आरोप।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

रुड़की की धनोरी निवासी एक पांच माह की गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गर्भपात कराने और उचित दान दहेज ना देने पर घर से बाहर निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। जब इस बाबत पीड़ित महिला क़े परिजन ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने उन पर भी हमला बोल दिया जिसमें दो लोगों क़ो चोट आई है। फिलहाल विवाहिता ने गंग नहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला क़े परिजनों का आरोप है की ऊँची पहुँच क़े चलते आरोपी ससुराल पक्ष पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे उनके होंसले और अधिक बुलंद हो रहे हैं।
दरअसल आज धनोरी निवासी जोनीश पुत्र संदीप और उसकी बहन साक्षी सैनी अपने पूरे परिवार क़े साथ प्रेस क्लब पहुंचे जहाँ उन्होंने पत्रकार वार्ता क़े दौरान आरोप लगाया कि साक्षी सैनी का विवाह बीती 20 फरवरी 2025 को मनीष सैनी के साथ हुआ था जो मंगल विहार रुड़की के निवासी हैं शादी के बाद से ही उसकी बहन को उसका पति और ससुराल वाले प्रताड़ित और परेशान करने लगे जिसके चलते उसकी बहन लगातार परेशान होती रही ससुराल पक्ष के अत्याचार बढ़ने पर साक्षी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। साक्षी सैनी का आरोप है कि वह पांच माह की गर्भवती है उसका पति और ससुराल वाले लोग उसका गर्भपात करने का लगातार दबाव बना रहे थे जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट तक कर डाली इतना ही नहीं जब उसके परिजन ससुराल में पहुंचे तो वहां पर ही उनके साथ मारपीट और उन्हें धमकी दी गई साक्षी सैनी का आरोपी की उसके ससुराल वाले उसके साथ लगातार मारपीट और उस पर अत्याचार करते रहे जिससे परेशान होकर वह ससुराल के घर तक क़ो छोड़ने को मजबूर हो गई उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई लेकिन ससुराल पक्ष की ऊंची पहुंच के चलते पुलिस भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते उसका पूरा परिवार बेहद सदमे में और परेशान है। अगर जल्द ही पुलिस ने कोई कार्रवाई ससुराल पक्ष पर नहीं की तो वह कुछ गलत कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369