आरिफ नियाज़ी।
लक्सर क्षेत्र के सैंकड़ो गन्ना किसानों ने उत्तम चीनी मील का क्रय केंद्र लगवाने क़े लिए राज्य मंत्री शयामवीर सैनी को ज्ञापन सौंपा है। धर्मपुर,लालचंदवाला, सहीपुर एवं अबदीपुर गांवों के सैंकड़ो गन्ना किसान बुधवार सुबह राज्य मंत्री के आवास पर पहुंचे और उनसे भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानो का आरोप है की लक्सर चीनी मील से उन्हें समय पर पर्ची नहीं मिलती है।
गन्ना किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वे लंबे समय से आरबीएनएस शुगर मिल, लक्सर को गन्ना आपूर्ति करते आ रहे हैं, लेकिन इसके चलते उनके गेहूं की बुआई ना होने से जिसके चलते उनका बेसिक कोटा लगातार कम होता जा रहा है। कोटा कम होने के कारण किसानों को अप्रैल–मई तक गन्ना सप्लाई करनी पड़ती है, जिससे ना केवल उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि अगली फसल की बुवाई भी समय पर नहीं हो पाती। किसानों ने कहा कि यदि उन्हें उत्तम चीनी मिल का क्रय केंद्र उपलब्ध कराया जाए, तो वे समय पर गन्ना आपूर्ति कर अपनी कृषि योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में चौधरी बचन सिंह, चौधरी योगेंद्र सिंह, चौधरी राजपाल सिंह, चौधरी रविंद्र सिंह, ग्राम प्रधान विनोद, विपिन, मनोज सहित बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे। सभी किसानों ने एक स्वर में उत्तम चीनी मिल में क्रय केंद्र आवंटित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री शयामवीर सैनी ने गन्ना किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गन्ना विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उत्तम चीनी मिल का क्रय केंद्र स्थापित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेगी।
राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद किसानों ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही उनकी वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।