आरिफ नियाज़ी।
नारसन गांव में जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार कार्यक्रम क़े अंतर्गत बहउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें बारात घर, स्टेडियम , राशनकार्ड और पानी की टंकी की शिकायत समेत कुल 68 शिकायत अधिकारीयों क़े पास पहुंची जिनमें 29शिकायतों का अधिकारीयों ने मौक़े पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ए डी एम पी एल शाह द्वारा की गई।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति पहुंची राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा की प्रदेश क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार क़े अधिकारियो क़ो जनता क़े द्वार भेजा है अब सभी विभागो क़े अधिकारी जनता क़े बीच में हैं।
उन्होंने कहा की अब जनता क़ो अधिकारियो क़े चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे एक ही पंडाल में सभी समस्याओं का समाधान होगा। राज्य मंत्री ने कहा की सरकार सभी समस्याओं का सरलीकरण चाहती है जिसके चलते लोगो क़ो शिवरों क़े माध्यम से लोगों क़ो बड़ी राहत मिल रही है।उन्होंने कहा की देश की मोदी सरकार ने आज विकास क़े नए आयाम स्थापित किए हैं सरकार जनहित क़े मुद्दों क़ो लेकर बेहद गंभीर है यह देश विकसित भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर तहसील दार विकास अवस्थी, भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, मण्डल अध्यक्ष सोनू धीमान, बीडीओ सुभाष सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी शांने करीम सिद्दीकी,चकबंदी अधिकारी अनिल सुनील, समेत सभी विभागों क़े अधिकारी मौजूद रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।