Jan Mudde

No.1 news portal of India

नारसन गांव में जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार कार्यक्रम क़े अंतर्गत बहउद्देशीय शिविर 68 में से 29समस्याओं का हुआ समाधान।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

नारसन गांव में जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार कार्यक्रम क़े अंतर्गत बहउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें बारात घर, स्टेडियम , राशनकार्ड और पानी की टंकी की शिकायत समेत कुल 68 शिकायत अधिकारीयों क़े पास पहुंची जिनमें 29शिकायतों का अधिकारीयों ने मौक़े पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ए डी एम पी एल शाह द्वारा की गई।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति पहुंची राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा की प्रदेश क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार क़े अधिकारियो क़ो जनता क़े द्वार भेजा है अब सभी विभागो क़े अधिकारी जनता क़े बीच में हैं।

उन्होंने कहा की अब जनता क़ो अधिकारियो क़े चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे एक ही पंडाल में सभी समस्याओं का समाधान होगा। राज्य मंत्री ने कहा की सरकार सभी समस्याओं का सरलीकरण चाहती है जिसके चलते लोगो क़ो शिवरों क़े माध्यम से लोगों क़ो बड़ी राहत मिल रही है।उन्होंने कहा की देश की मोदी सरकार ने आज विकास क़े नए आयाम स्थापित किए हैं सरकार जनहित क़े मुद्दों क़ो लेकर बेहद गंभीर है यह देश विकसित भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर तहसील दार विकास अवस्थी, भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, मण्डल अध्यक्ष सोनू धीमान, बीडीओ सुभाष सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी शांने करीम सिद्दीकी,चकबंदी अधिकारी अनिल सुनील, समेत सभी विभागों क़े अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369