आरिफ नियाज़ी।
रूड़की। गढ़वाल सभा, रूड़की के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, समाजसेवी, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने गढ़वाल सभा की सराहना करते हुए कहा कि गढ़वाली महासभा समाज हित में निरंतर बेहतर और सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है, जो समाज में एकता, संस्कृति और शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। विधायक प्रदीप बत्रा ने आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी गढ़वाली महासभा को हर संभव सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने गढ़वाली महासभा को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी चरब जैन ने कहा कि गढ़वाली महासभा ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि महासभा समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य कर रही है। चरब जैन ने भी गढ़वाली महासभा को प्रोत्साहित करते हुए ₹21,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इस अवसर पर गढ़वाली महासभा द्वारा बाहरी सहायक कलाकारों और स्कूली बच्चों की सहभागिता से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गढ़वाली लोकसंस्कृति, लोकनृत्य और पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं और उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी समाज हित में इसी तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।