Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) की नवगठित कार्यकारिणी का फूल मालाओं से किया स्वागत।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) की नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत-सम्मान कार्यक्रम में रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शिरकत कर पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब महानगर रुड़की हमेशा जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाता रहा है और आगे भी इसी तरह सकारात्मक भूमिका निभाएगा। विधायक ने नवकार्यकारिणी को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महामंत्री मोनू शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सलमान मलिक एवं कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत के साथ-साथ डायरेक्टर चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, देशराज पाल, पुनित रोहिला और विशाल यादव सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नवकार्यकारिणी पत्रकारिता की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए जनहित में कार्य करेगी।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक का मार्गदर्शन और सहयोग प्रेस क्लब के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरशद हुसैन, असलम अंसारी, संदीप चौधरी सहित अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369