आरिफ नियाज़ी।
रुड़की। आमजन को बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुलाब नगर, रुड़की में वाइटैलिटी हेल्थ केयर क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे क्लिनिक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे।
वाइटैलिटी हेल्थ केयर क्लिनिक को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जहाँ मरीजों को दंत चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा एवं पंचकर्म उपचार जैसी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएँगी। इस क्लिनिक का उद्देश्य लोगों को समयबद्ध, विश्वसनीय एवं किफायती उपचार उपलब्ध कराना है।
क्लिनिक में दंत चिकित्सा (डेंटल केयर) की विशेषज्ञ सेवाएँ डॉ. ज़ैनब अख्तर (BDS) द्वारा प्रदान की जाएँगी। वे दाँतों की जाँच, उपचार, साफ-सफाई तथा मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान में अनुभवी हैं। वहीं सामान्य चिकित्सक (जनरल फिजिशियन) के रूप में डॉ. जुनैद अख्तर (BAMS, MD) अपनी सेवाएँ देंगे, जो आधुनिक चिकित्सा एवं आयुष आधारित समन्वित उपचार पद्धति के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे। इसके अतिरिक्त क्लिनिक में पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जो आयुर्वेदिक पद्धति के जरिए रोग निवारण एवं स्वास्थ्य संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विनय विशाल की विशेष उपस्थिति रही, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ की गरिमामयी मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। अतिथियों ने क्लिनिक की सुविधाओं का निरीक्षण किया और इसके संचालन की सराहना की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वाइटैलिटी हेल्थ केयर क्लिनिक आधुनिक चिकित्सा तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों एवं मानवीय संवेदनाओं के समन्वय से मरीजों को भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्लिनिक में स्वच्छता, रोगी-केंद्रित सेवा, समयबद्ध उपचार और उचित परामर्श को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, उलेमाओं, समाजसेवियों एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने इस नई स्वास्थ्य सुविधा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक सराहनीय पहल बताया।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।