Jan Mudde

No.1 news portal of India

बिल वसूली में लाएं तेजी, बिजली चोरी किसी भी सूरत में नहीं होगी बर्दाश्त-मुख्य अभियंता।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
रूड़की। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने रूड़की पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बिजली बिल वसूली एवं बिजली चोरी रोकने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। यह बैठक ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के कार्यालय में आयोजित की गईथी, जिसमें रूड़की व आसपास के सभी क्षेत्रों के अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिजली बिल वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वृद्धि ऊर्जा निगम की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता ने बिजली चोरी के मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बिजली चोरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। इस अभियान में अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को सक्रिय भूमिका निभाने और नियमित निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।


मुख्य अभियंता ने स्मार्ट मीटर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से न केवल बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी पारदर्शी बिलिंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि रूड़की क्षेत्र में अब तक करीब 16 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और आने वाले समय में इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने पोलों पर कार्य कर रहे लाइनमैनों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर रुख अपनाया। मुख्य अभियंता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फील्ड में कार्यरत लाइनमैनों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के साथ-साथ अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) विनोद पांडेय, अधिशासी अभियंता रूड़की अनिल मिश्रा, अधिशासी अभियंता भगवानपुर आशुतोष तिवारी, सहायक अभियंता लंढोरा गुलशन गुलानी, मोहम्मद उस्मान, अंजीव राणा, अनुभव सैनी सहित सभी अवर अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों से निर्देशों का सख्ती से पालन करने और क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुचारू, पारदर्शी एवं उपभोक्ता हितैषी बनाने का आह्वान किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369