आरिफ नियाज़ी।
लंढोरा स्थित थितोला में तेल चोरी के मामले में खाद्य पूर्ति निरीक्षक को धमकी मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है इस बाबत पूर्ति निरीक्षक दिनेश शर्मा ने अपने विभागीय अधिकारियो को अवगत कराते हुए पुलिस क़ो तहरीर दीं है। दरअसल रुड़की खाद्य पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा बुधवार को थितोला में पुलिस के साथ पहुंचे थे जहाँ उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के एक टैंकर को पाइप लगाकर तेल चोरी करते हुए पकड़ा था जिससे मौके पर हड़कंप बच गया था। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया था मौके से खाद्य पूर्ति अधिकारी को 4 लीटर डीजल तेल और तेल चोरी किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए थे इसके बाद टीम ने उपकरणों को सील करते हुए टैंकर क़ो पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया था इसी दौरान बुधवार को पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को उन्होंने पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि टैंकर सीज़ किए जाने से नाराज मेरठ का एक व्यक्ति उन्हें फोन पर देख लेने की धमकी दे रहा है इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने धमकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके मोबाइल नंबर को पुलिस को दिया है। फिलहाल जहाँ पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की जांच पड़ताल में जुट गई है तो वहीं अब विभाग थितोला में तेल चोरी के नेटवर्क की खुफिया तरीके से जांच में जुटेगा और इसके लिए बाकायेदा अभियान भी चलाया जाएगा।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।