आरिफ नियाज़ी।
तहसील एवं बहुउद्देशीय शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को रूड़की तहसील प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है। आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से तहसील अधिकारी अब कार्यालयों तक सीमित न रहकर सीधे गांवों का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ ग्राम मोहम्मदपुर पांडा पहुंचकर खलिहान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि गांव में इरफान और नसीर द्वारा अपने मकानों की पैड़ी खलिहान की सरकारी भूमि में बना ली गई है, जिससे सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध कब्जा हो गया था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने कानूनगो सुभाष जैमिनी एवं पटवारी साक्षी सैनी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए खलिहान की भूमि को कब्जामुक्त कराया।
तहसील प्रशासन की टीम के गांव में पहुंचते ही पूरे दिन क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन के प्रति भरोसा जताया।
इस संबंध में नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने बताया कि तहसील एवं बहुउद्देशीय शिविरों में मिलने वाली शिकायतों को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और उनका समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक एवं सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।