Jan Mudde

No.1 news portal of India

वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज़ को किया गया सुपुर्द-ए-ख़ाक, बड़ी संख्या में पत्रकारों ने दी अंतिम विदाई।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रूड़की के ढंडेरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज़ का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार देर शाम निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस दुःखद समाचार से स्तब्ध नज़र आया।

वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज़ पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर और असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे। उनके उपचार के लिए दिल्ली और मेरठ के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में इलाज कराया गया। बीते दिनों उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। सोमवार को हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। तमाम चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद मंगलवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।


उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे घर में मातम का माहौल है। परिजनों के अनुसार, राव शाहनवाज़ की जनाज़े की नमाज़ आज ज़ोहर की नमाज़ के बाद एक अरबी मदरसे में अदा की गई, जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
गौरतलब है कि राव शाहनवाज़ ने अपने लंबे और गरिमामय पत्रकारिता जीवन में निर्भीकता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता को एक नई पहचान दी। उन्होंने कभी पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं माना, बल्कि इसे जनसेवा और सच्चाई की आवाज़ के रूप में अपनाया। हरिद्वार से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘बद्रीविशाल’ और ‘प्रधान टाइम्स’ सहित अनेक समाचार पत्रों में उनके लेख नियमित रूप से प्रकाशित होते रहे, जिन्हें पाठकों ने सदैव गंभीरता और सम्मान के साथ पढ़ा।
उनकी लेखनी में सच्चाई, साहस और सामाजिक सरोकार स्पष्ट रूप से झलकते थे। उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। अनेक पत्रकार संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, एम हसीन, सुशील तपन, रामकुमार शर्मा, अहमद भारती, अमजद उस्मानी, अख्तर मलिक, ईश्वर चंद, आरिफ नियाज़ी, दीपक मिश्रा, अनवर राणा, प्रवेज़, रियाज़ कुरैशी, अनिल पुंडीर, मनवर कुरैशी, राव शेर मोहम्मद, राव आफाक, राव गुलबहार, अफ़ज़ल मंगलौरी,राव चंन्नू, असलम अंसारी, उदय सिंह पुंडीर के अलावा कलियर से सभी मिडिया कर्मी प्रमुख रूप से पहुंचे थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369