Jan Mudde

No.1 news portal of India

लंढोरा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद ने विद्युत पोल स्थानांतरण की उठाई मांग, अधीक्षण अभियंता क़ो सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

लंढोरा में जाम की गंभीर समस्या क़ो नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद ने गंभीरता से लिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम अहमद ने कस्बा लंढोरा में लंबे समय से चली आ रही एक गंभीर जनसमस्या को लेकर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, रुड़की के अधीक्षण अभियंता ई. विवेक राजपूत से मुलाकात कर अपना उन्हें एक ज्ञापन सौंपा हैं। चेयरमैन ने बताया कि कस्बे की मुख्य सड़कों के दोनों ओर खड़े विद्युत पोल यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिसके चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
डॉ. नसीम अहमद ने कहा कि संकरी सड़कों पर लगे विद्युत पोलों के कारण ना केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों, व्यापारियों और आपातकालीन सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में ज्ञापन में मांग की कि सड़क किनारे खड़े विद्युत पोलों को शीघ्र ही पीछे स्थानांतरित कराया जाए, ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य सुचारु रूप से किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क चौड़ी होने के बाद कस्बे में स्टेट लाइन स्थापित की जाएगी, जिससे लंढोरा कस्बा ना केवल सुंदर बल्कि अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित भी बन सकेगा।
डॉ. नसीम अहमद ने कहा कि नगर पंचायत आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कस्बे के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।
इस पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ई. विवेक राजपूत ने नगर पंचायत अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्या को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित विभागीय टीम द्वारा शीघ्र ही स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही लंढोरा कस्बे को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369